अज्ञात बाइक की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार युवक की हालत गम्भीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के फुलवारी कलां गांव में अज्ञात बाइक की टक्कर से एक अन्य बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लावारिस पड़े युवक को परिजन लेकर सैदपुर आये। जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। फुलवारी कलां निवासी रामकिशुन कुमार 30 पुत्र छोटू राम बाइक से जा रहा था। तभी गांव स्थित घाट पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद रामकिशुन वहीं लहूलुहान होकर गिरा और अचेत हो गया। इधर मौके पर काफी देर बाद लोग पहुंचे तो उसे गिरा पड़ा हुआ देखा। इसके बाद उसके परिजनों को बताया तो उसे लेकर वो आनन फानन में सैदपुर आये, जहां से उसे वाराणसी के दीनदयाल मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन घायल को लेकर मण्डलीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां भी हालत में सुधार न होने पर उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सर्पदंश से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सड़क किनारे लगे पेड़ों को विद्युत विभाग ने कटवाया, तारों में लग जाती थी आग >>