सर्पदंश से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम



सैदपुर। थानाक्षेत्र के नगर स्थित वार्ड एक में सांप के डंसने से युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, उनमें चीख पुकार मच गई। वार्ड एक निवासी 25 वर्षीय सैम्पल कुमार पुत्र संजय भारती कमरे में सो रहा था। इस बीच उसके कन्धों पर सांप ने डंस लिया, ये बात उसने अपने पिता को बताई। पिता कमरे में पहुंचे और इधर उधर देखने लगे लेकिन सांप न मिला। जिसके बाद उसे लेकर तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसे प्राथमिक उपचार के तौर पर दवा दी गयी। वहां से परिजन उसे लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे और वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लेकर घर चले आये। इसके बाद वो सो गया और नींद में ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद जब परिजन उसकी तबियत जानने उसके पास पहुंचे तो उसकी सांसें थम चुकी थी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद मृतक की मां रेखा समेत छोटे भाई शिवम, सौरभ, बहन शिवानी व मानसी में चीख पुकार मच गई। मृतक सबसे बड़ा था और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था। इसके अलावा एक बस पर भी काम करता था। घटना के बाद उसके शव को केले के पत्ते में बांधकर जलप्रवाह कर दिया गया।