बच्चों के लिए स्कूल में हुआ वर्कशॉप का आयोजन, पुराने अखबारों आदि से सीखे पैकेट व लिफाफा बनाने के गुर



खानपुर। क्षेत्र के रामपुर स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वर्कशाप का आयोजन कर बच्चों को पुराने अखबारों से कागज के पैकेट एवं लिफाफा बनाने का गुर सिखाया गया। साथ ही प्लास्टिक की जगह पुराने कागजों के पुनः प्रयोग कर बने लिफाफों के इस्तेमाल के लिए ही प्रेरित किया। निदेशक शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि पेपर व कपड़े की थैलियां और पुरानी चादरों या पुराने कपड़ों से पैकेट झोला बैग आदि बना सकते हैं या फिर पेपर मेश या इम्पोरियम में मिलने वाले पेपर से भी ईको फ्रेंडली बैग तैयार कर सकते हैं। इस प्रकार बनाए गए बैग कुटीर रोजगार भी उपलब्ध करा सकते हैं। कहा कि व्यापारी वर्ग पॉलीथिन इस्तेमाल न करने का संकल्प करे तो ये प्रयास कारगर साबित हो सकता है। इसके खिलाफ जन-जागृति फैलाना बहुत जरूरी है। कहा कि पॉलीथिन की थैलियों को खाने से हजारों मवेशियां तड़प-तड़प कर मरते हैं। बाजारों, सड़कों, कूड़ाघर के पास बिखरी हजारों थैलियाँ नदी, नालों, तालाबों, बाग-बगीचों को भी प्रदूषित कर रही हैं, क्योंकि ये थैलियां हजारों सालों तक नष्ट नहीं होतीं है।