शरबत बांटकर किया गया निःशुल्क प्याऊ का समापन


खानपुर। भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र के बिहारीगंज चौराहे पर बीते तीन महीने से अनवरत चल रहे प्याऊ का शुक्रवार को शर्बत बांटकर समापन किया गया। समाजसेवी पिंटू यादव ने भीषण गर्मी और उमस के समय हर साल की तरह राहगीरों के लिए शुद्ध आरओ का जल और बताशा के साथ प्याऊ लगवाया था। इसके चलते आजमगढ़, जौनपुर व वाराणसी के त्रिकोण पर बसे इस बाजार में रोजाना सैकड़ों राहगीरों सहित दर्जनों वाहन चालक शीतल जल से अपनी प्यास बुझाते थे। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ अनिल यादव ने कहा कि जल जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण संपदा है, जिसका महत्व हमें जरूरत के समय समझ में आता है। इसलिए सभी लोग जल संरक्षण, स्वच्छता एवं जलाशयों के सुरक्षा पर ध्यान दें।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज