सभी गांवों तक पहुंचने व बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में जुटा आरएसएस, एक साल में पूरा होगा कार्य





खानपुर। क्षेत्र के अनौनी स्थित एक निजी स्कूल में आरएसएस का वार्षिक खंड योजना बैठक का आयोजन हुआ। इस दौरान खंड प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि आरएसएस अब सभी गांवों तक पहुंचने और बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में सरकार की मदद करने के लिए काम कर रहा है। कहा कि एक वर्ष के अंदर सभी गांवों में संघ की शाखाओं के गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कहा कि आरएसएस 2025 में अपनी स्थापना के सौ साल पूरे करेगा। इसलिए आरएसएस की ग्रामीण विस्तार योजना को अच्छी स्थिति में रखने का प्रयास किया जा रहा है। नित्यानंद पांडेय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में शाखा स्थापित करने के अलावा, आरएसएस के पदाधिकारी व स्वयंसेवक जातिमुक्त समाज की आवश्यकता के बारे में भी लोगों से बात करेंगे। जातिमुक्त समाज अभियान हिंदुओं को एक समान विचारधारा के लिए एकजुट करने के लिए लंबे समय से चली आ रही आरएसएस की विचारधारा का हिस्सा है। कहा कि राष्ट्र भावना को सर्वोपरि और सनातन संस्कृति की महत्ता को बनाये रखने के लिए संघ की शाखाओं में युवाओं को अधिक संख्या में जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर कई पदाधिकारियों के दायित्व बदलने के साथ ही कार्यभार में बढ़ोत्तरी की गयी। अजय दुबे, राजनारायण पाल, विजय यादव, अतुल सिंह, युद्धवीर, आशुतोष पांडेय, अतुल आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< परमवीर चक्र विजेता की जयंती पर युवाओं ने काटा केक, की पूरे देश के बच्चों को अमर शहीद की कहानी सुनाने की अपील
शरबत बांटकर किया गया निःशुल्क प्याऊ का समापन >>