परमवीर चक्र विजेता की जयंती पर युवाओं ने काटा केक, की पूरे देश के बच्चों को अमर शहीद की कहानी सुनाने की अपील


दुल्लहपुर। परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती शुक्रवार को युवाओं ने धूमधाम से वीर अब्दुल हमीद पार्क में मनाई। इस दौरान सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिकेत चौहान व शहीद के गांव धामूपुर के प्रधान पुत्र पवन कुमार ने लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर की। अनिकेत चौहान ने कहा कि अमर शहीद के त्याग और बलिदान को पूरा देश जानता है। कहा कि देश के हर घर में शहीद के वीरता की कहानी बच्चों को सुनानी चाहिए। इस मौके पर सौरभ सिंह, रामलाल, राज पासवान, रामसेवक, प्रदीप चौहान आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज