कन्हैयालाल के हत्यारे आतंकियों को फांसी दिलाने के लिए विहिम ने जुलूस निकालकर राष्ट्रपति, पीएम व राजस्थान राज्यपाल को भेजा पत्र


जखनियां। राजस्थान के उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के बाद विश्व हिंदू महासंघ ने दोनों आतंकियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए जुलूस निकाला और सीओ व नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपा। कन्हैया की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस निर्मम हत्या के विरोध में महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कस्बा के शिव मंदिर प्रांगण से ब्लॉक मुख्यालय, चौजा तिराहा होते हुए तहसील तक जुलूस निकाला और क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप वर्मा समेत नायब तहसीलदार सत्येंद्र को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल को संबोधित 3 पत्रक सौंपे और मांग किया कि घटना में शामिल दोनों को आतंकियों को तत्काल फांसी दी जाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, मदन पांडे, अनिल सिंह, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, राकेश कुमार पांडे, ओम खरवार, राजेश यादव, त्रिलोकी यादव, आलोक सिंह, विश्वनाथ गुप्ता, अजय विक्रम सिंह, पंचम, भाव, रिया, रामाधार चौहान, ओमप्रकाश चौहान आदि रहे। इस दौरान कोतवाल राजू दिवाकर व एसआई बलवंत यादव मय फोर्स साथ रहे।