प्राथमिक स्कूल के कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, शिक्षामित्रों के भरोसे चल रहा स्कूल


जखनियां। क्षेत्र के अवदर सलेमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से अंदर रखा हजारों का सामान, फर्नीचर व आवश्यक अभिलेख जलकर राख हो गए। वहीं अगलगी में बच्चों का एमडीएम का खाद्यान्न भी जलकर राख हो गया। इधर अगलगी के बावजूद सुबह 8ः20 तक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व कोई सहायक अध्यापक मौके पर नहीं पहुंचे। बता दें कि विद्यालय पर प्रधानाध्यापक सहित 3 सहायक अध्यापक और 2 शिक्षामित्र नियुक्त हैं। शिक्षामित्र को छोड़कर सभी अध्यापक व प्रधानाध्यापक दूर से आते हैं। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने बताया कि एक सहायक अध्यापक छुट्टी पर हैं, दूसरे अध्यापक की गाड़ी खराब होने पर विलम्ब हो गया। छात्रों की उपस्थिति व पठन पाठन के अलावा एमडीएम बनवाने के बारे में टाल मटोल करने लगे। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी उदय चंद्र राय ने बताया कि विद्यालय में आग लगने की सूचना मिली है। प्रधानाध्यापक द्वारा शादियाबाद थाने में तहरीर दी गई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में जितने भी अध्यापक कार्यरत हैं, समय से नहीं आते और न ही नियमित पठन पाठन कराते हैं। विवश होकर पढ़ाई के लिए हम अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में भेजने के लिए विवश हैं।