पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने खराब की पार्टी, मारपीट कर तीन को किया लहूलुहान, हालत गंभीर


जखनियां। थानाक्षेत्र के घटारो गांव में शुक्रवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने लाठी डंडे से मारपीट कर तीन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। गांव के राजकुमार चौहान के ट्यूबेल पर बीती रात भोज का आयोजन किया गया था। उसी समय कुछ लोग पहुंचे और पुराने विवाद में लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारने पीटने लगे। जिसमें राहुल, धनंजय व बृजेश गंभीर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी आई, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कोतवाल राजू दिवाकर ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। तहरीर के आधार परमुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज