सैदपुर में तेज हवाओं संग आई बारिश, आधे घण्टे की बारिश ने दिलाई भीषण गर्मी से निजात





सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर कस्बा सहित आसपास के कई गांवों में कई दिनों के बाद फिर लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से निजात मिली। शाम करीब 6 बजे तेज हवाओं संग आंधी आई। जिसके बाद करीब आधे घण्टे तक तेज बारिश हुई। हालांकि आधे घण्टे की बारिश ने ही मौसम में कई दिनों से पसरी भीषण तपिश को बारिश व तूफान ने कम कर दिया। इसके बाद करीब एक घण्टे तक छिटपुट बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर आवागमन ठप हो गया और सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम के महत्वाकांक्षी सड़क का पुल धराशायी होने के बाद फिर सामने आई विभाग की बड़ी लापरवाही, लोगों की जान से बड़ा खिलवाड़ कर रहा पीएनसी
स्वास्थ्य कर्मचारी के आकस्मिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक, सरकार से की मांग >>