ताला तोड़कर स्कूल में लगे प्रोजेक्टर समेत हजारों के सामान चोरी, एमडीएम का अनाज भी न छोड़ा





देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के देवकली स्थित मउपारा प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने बीती रात स्कूल में लगे प्रोजेक्टर समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दी। रोज की तरह स्कूल के शिक्षक छुट्टी के बाद स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए, इस बीच देर रात चोर पहुंचे। वहां चोर स्कूल की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद अंदर जाकर सभी कमरों का ताला तोड़ दिया और अंदर एक कमरे में रखे प्रोजेक्टर पर हाथ साफ किया। इसके बाद दूसरे कमरे में लगे एलईडी टीवी चोरी की। इसके बाद रसोईघर में पहुंचे, वहां रखे बर्तन समेत बच्चों के खाने के लिए रखे गेहूं, चावल, दाल आदि खाद्य सामग्री चोरी कर ली। अगली सुबह स्कूल खुला तो इस मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद प्रधानाध्यापक अर्चना जैसवार ने चोरी की शिकायत नंदगंज थाने पर की और तहरीर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर सीओ समेत 5 क्षेत्राधिकारियों का बदला सर्किल, सीओ नगर को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां
पीएम के महत्वाकांक्षी सड़क का पुल धराशायी होने के बाद फिर सामने आई विभाग की बड़ी लापरवाही, लोगों की जान से बड़ा खिलवाड़ कर रहा पीएनसी >>