सैदपुर सीओ समेत 5 क्षेत्राधिकारियों का बदला सर्किल, सीओ नगर को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां


गाजीपुर। सैदपुर सर्किल के क्षेत्राधिकारी रहे बलराम प्रसाद का आखिरकार स्थानांतरण हो गया। वो काफी समय से सैदपुर के क्षेत्राधिकारी पद पर थे। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जनपद में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कई क्षेत्राधिकारियों का स्थानांतरण किया है। इन दौरान सैदपुर सीओ बलराम प्रसाद को कासिमाबाद सर्किल में स्थानांतरित किया। वहीं अब तक जमानियां सर्किल के सीओ रहे हितेंद्र कृष्ण को सैदपुर सर्किल में भेजा गया है। उनके अलावा भुड़कुड़ा सीओ गौरव कुमार सीओ नगर बनाया गया है। उन्हें अतिरिक्त कार्यभार के रूप में यातायात, चुनाव, कोरोना सेल, कंट्रोल रूम व डायल 112 की भी जिम्मेदारी दी गई है। मुहम्मदाबाद के सीओ रहे रविंद्र वर्मा को भुड़कुड़ा भेजा गया है। साथ ही अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में उन्हें आरपीसी व क्राइम क्षेत्र सौंपा गया है। कासिमाबाद के सीओ रहे विजयानंद साही को जमानियां का सीओ बनाया गया है। वहीं श्याम बहादुर सिंह को मुहम्मदाबाद भेजा गया है।