राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष बने संदीप


गाजीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष संदीप यादव को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गाजीपुर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सर्वसम्मति से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। उनको मनोनयन पत्र जिलाध्यक्ष अम्बिका प्रसाद दुबे ने दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संदीप यादव को उनके द्वारा संगठन हित में किए जा रहे उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों तथा कर्मचारियों के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए परिषद का जिलाध्यक्ष चुना गया है। साथ ही श्री यादव को निर्देशित किया कि परिषद के संविधान में निहित प्रावधानों का पूर्णतया पालन करते हुए संघ व कर्मचारी के हित में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने का कार्य करें। जिला महामंत्री ओमप्रकाश यादव, राजकीय आईटीआई गाज़ीपुर तथा सैदपुर के कर्मचारियों ने भी शुभकामनाएं दी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज