रेल के धक्के से गोवंश घायल, पशुप्रेमी ने किया उपचार





सैदपुर। नगर के रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन ने एक गोवंश को धक्का मार दिया। जिसमें गोवंश बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर स्थानीय लोग उसे लेकर गए और उपचार कराया। इस बात की सूचना पशुप्रेमी रमेश यादव को मिली तो वो गए और उसके उपचार में जुटे हैं। अभिषेक यादव समीर आदि रहे। चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्र द्वारा उपचार किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सकुशल जुमे नमाज की अदायगी को कोतवाल ने किया फ्लैगमार्च
ऐसी लापरवाही कि पूर्ण होने के बावजूद अब तक शुरू न हो सका देवकली सीएचसी, बिना उद्घाटन हो रहा खंडहर >>