आईपीएल सट्टेबाजी व ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख हारने वाले युवक की आत्महत्या के बाद क्षेत्र के सभी परिजनों में मचा हड़कंप, बरत रहे सावधानी





खानपुर। क्षेत्र के नायकडीह निवासी राजबली पांडेय अपने पौत्र मोहित की अमरोहा जनपद में आत्महत्या से दुःखी होकर मोबाइल के लत को कोस रहे हैं। राजबली के बड़े पुत्र रमेश पांडेय के बड़े पुत्र मोहित 19 ने सोमवार को अमरोहा जिले के गजरौला शहर में ऑनलाइन जुआ में पैसा हारने पर अपने मकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब गांव में मोहित के दादा राजबली और दादी लालमती देवी अपने होनहार पौत्र को याद कर दुःखी है। रमेश पांडेय अपने पत्नी पूनम और दोनों बेटे मोहित और रोहित के साथ गजरौला में रहते हुए फार्मा कंपनी में नौकरी करते हैं। आईपीएल क्रिकेट में सट्टेबाजी के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपया हारने के बाद तनावग्रस्त मोहित किराये के मकान की ऊपरी तल स्थित खाली कमरे में सीलिंग फैन से साड़ी का फंदा लगाकर झूल गया था। इंटरमीडिएट पास मोहित पढ़ाई में अव्वल होने के साथ ही इंटरनेट सर्फिंग में भी काफी तेज था। अब उसकी आत्महत्या के बाद अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। इस मामले में सलाह है कि ऑनलाइन क्लास के बाद भी बच्चे मोबाइल पर ज्यादा समय दे रहे हैं तो सावधानीपूर्वक बच्चे का मोबाइल व स्वजन के अकाउंट का ट्रांजेक्शन चेक करें। ऑनलाइन गैंबलिंग नेटवर्क बड़ी तेजी से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। मोबाइल पर कई एप के जरिए ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा है। ऑनलाइन इस गेम के हाईटेक ट्रेंड ने युवाओं के बीच तेजी से पकड़ बना ली है। एंड्रायड फोन से ऑनलाइन जुआ खेलने वाले युवा और बच्चे अपनी पॉकेट मनी के साथ ही पापा व मम्मी का एटीएम चुराकर दांव लगा रहे हैं। इसके बाद हताशा निराशा और अवसाद की स्थिति में जान देने एवं लेने पर भी उतारू हो जा रहे है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सप्तदिवसीय रामकथा के अंतिम दिन हुआ रामसीता विवाह का प्रसंग, सुनकर भावविभोर हुए श्रद्धालु
नशे में धुत ऑटो चालक ने वाहन को मारी टक्कर, झगड़े में बीच बचाव करने आए युवक की बीच से काट ली उंगली >>