नशे में धुत ऑटो चालक ने वाहन को मारी टक्कर, झगड़े में बीच बचाव करने आए युवक की बीच से काट ली उंगली





बहरियाबाद। थानाक्षेत्र के रायपुर पलिवार मुख्य मार्ग पर भाला बुजुर्ग के पास मंगलवार की देरशाम नशे में धुत ऑटो रिक्शा चालक ने दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब दूसरा वाहन चालक रिक्शा चालक से टक्कर के बारे में पूछने लगा तो नशे में धुत चालक ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए युवक पर ही वो पिल पड़ा और उसकी दाहिने हाथ के बीच की उंगली ही काटकर मारपीट करते हुए वहां से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बाबत वाहन चालक ने थाने में नामजद तहरीर दी। फातिमपुर निवासी प्रमोद यादव उर्फ पप्पू पुत्र बल्ली यादव ऑटो रिक्शा चलाता है। वो शराब के नशे में धुत होकर रायपुर की तरफ से आ रहा था। तभी अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बहरियाबाद थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव निवासी देवेंद्र राम पुत्र हरिराम की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसके बाद देवेंद्र उतरकर उससे पूछने लगा तो वो देवेंद्र को जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देते हुए मारपीट करने लगा। झगड़ा सुनकर वहां दशरथपुर निवासी राहुल सिंह पुत्र प्रमोद सिंह पहुंचकर बीच बचाव करने लगे। जिस पर प्रमोद देवेंद्र को छोड़कर राहुल से भिड़ गया और उसकी बीच की उंगली आधी काट दी। इसके बाद मारपीट कर फरार हो गया। इस मामले में देवेंद्र ने आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। देवेंद्र ने आरोप लगाया कि आरोपी मनबढ़ है। घटना के बाद पीड़ित को स्थानीय चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां से उसे सैदपुर रेफर किया गया और वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आईपीएल सट्टेबाजी व ऑनलाइन गेम में डेढ़ लाख हारने वाले युवक की आत्महत्या के बाद क्षेत्र के सभी परिजनों में मचा हड़कंप, बरत रहे सावधानी
व्यापारी ने पुलिस कप्तान से मिलकर चौकी इंचार्ज पर लगाया अवैध वसूली का आरोप, न देने पर मुकदमे में फंसाने की कही बात >>