बहन की शादी में कट्टा लहराकर डिस्को कर रहे युवकों का वीडियो हुआ वायरल, तीन तमंचे समेत तीन गिरफ्तार





सैदपुर। थानाक्षेत्र के पिपनार गांव स्थित एक शादी समारोह में बीते दिनों कुछ युवकों द्वारा देशी तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए असलहा लहराकर नाचने वाले दो युवकों समेत दूसरे मामले में एक अन्य वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से एक-एक तमंचा बरामद हुआ है। उक्त वीडियो के तमाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद थाने की पुलिस उनकी तलाश में ताबड़तोड़ जुट गई। तमंचे पर डिस्को करने वाले दोनों मनबढ़ों को पुलिस ने बौरवां से गिरफ्तार किया। उन्होंने अपना नाम सदानंद कुमार पुत्र ओमप्रकाश व नारायणपुर ककरहीं निवासी लकी कुमार पुत्र कृष्णदेव बताया। बीते 12 जून को सैदपुर के पिपनार गांव में एक शादी थी। जिसमें एसआई हैदर अली मंसूरी ने बताया कि उस शादी में दूल्हन के भाई व बुआ के पुत्र सदानंद व लकी अपने साथियों संग नाच रहे थे। इस दौरान वो हाथों में देशी कट्टा लेकर लहराते हुए नाच रहे थे। उनके हाथों से असलहा लेकर अन्य साथी भी नाच रहे थे। इस नाच का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते वीडियो जमकर वायरल होने लगा और पुलिस तक भी पहुंच गया। जिसके बाद वीडियो का संज्ञान लेते हुए कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और दोनों को बौरवां से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर दोनों अवैध देशी तमंचे व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया। वहीं एक अन्य मामले में पहले से ही वांछित गोलू कुरैशी पुत्र हसनैन निवासी राजापुर आगापुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी तमंचा मिला। जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। टीम में कोतवाल के अलावा एसआई हैदर अली मंसूरी, गोविंद मौर्य, हेकां अशोक यादव, कां. जयंत सिंह, राकेश कुमार, रतन चंद व अमित रंजन रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमीन के नापी की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल
सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल अधेड़ की इलाज के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम >>