जमीन के नापी की रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल
करंडा। एक तरफ योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने को लेकर तमाम हथकंडे अपना रही है और सख्त कानून बना रही है तो दूसरी तरफ सरकार के सामने उनके कारिंदे भी जैसे सरकार को तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत चरितार्थ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी सैदपुर के लेखपाल द्वारा प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेने व निलंबित होने के मामले के ढंग से 15 दिन भी न बीते थे कि अब एक और लेखपाल का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला करण्डा ब्लॉक के बरियाँ क्षेत्र के लेखपाल जोखन का है। उन्होंने गांव के एक व्यक्ति के जमीन की नापी कराने के नाम पर 5000 से अधिक की रिश्वत मांगी है। इस मामले का वीडियो पीड़ित व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है। अब इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, ये जिला प्रशासन पर निर्भर करता है।