योगी सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों को दिया बड़ा तोहफा, अब शादियों या अंत्येष्टि के लिए नहीं खर्च करने होंगे रूपए



बिंदेश्वरी सिंह की खास खबर



खानपुर। गांवों में अब बारात को रुकने या विवाह मंडप के लिए सरकारी स्कूलों या पंचायत भवनों की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूपी सरकार ग्रामीणों को एक बड़ा तोहफा देते हुए शादी और अंत्येष्टि के लिए अपने गांव में ही व्यवस्था सुलभ कराने की व्यवस्था करा रही है। इसके लिए अब यूपी सरकार हर ग्राम पंचायत में एक बारात घर का निर्माण करने जा रही है। जहां गांव वाले अपने घरों के मांगलिक कार्य सहित शादी-विवाह, कथा, पूजा, मुंडन, सगाई, तिलक वररक्षा आदि आयोजन कर सकेंगे। सरकार के इस योजना की सभी ग्रामीणों ने जमकर सराहना की है। हालांकि सरकार की इस योजना से स्थानीय बाजारों में तेजी खुल रहे मैरेज हॉल, मंडप, लॉन आदि के संचालकों में मायूसी जरूर है। बता दें कि गांवों की सघन आबादी में बसे बहुत से लोगों के घरों तक दूल्हा दुल्हन की चारपहिया वाहन नहीं जा पाती है और बहुत से लोगों को अपने मांगलिक कार्यो के लिए घर की मरम्मत, सजावट, संसाधन एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए अतिरिक्त धन का अपव्यय करना पड़ता है। अब अपने ही गांव में सरकारी बारात घर होने से सभी लोगों को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। गांव में बारात घर बनने से सभी जाति धर्म और अमीर गरीब, स्त्री पुरुष को एक समान व्यवस्था में अपने मांगलिक कार्य करने का सुनहरा मौका मिलेगा। इन सार्वजनिक स्थलों से ग्रामीणों में सुख सुविधा के साथ सामंजस्य का माहौल बनेगा। गांवों में अंत्येष्टि स्थल बनाये जाने से नदियों का जल प्रदूषण भी रुकेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर हुई जागरूकता गोष्ठी, एक दूसरे को दिलाया गया संकल्प
देवकली के 7 ग्राम प्रधानों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, लखनऊ में कैबिनेट मंत्री ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया सम्मानित >>