किशोर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी मालगाड़ी की छत पर सेल्फी वाला स्टंट करने की कीमत, कई अन्य किशोरों में भी है ऐसा नशा





सैदपुर। नगर स्थित सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार की शाम स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर फिल्मी स्टाइल में सेल्फी लेने की कीमत किशोर को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। ट्रेनों के लिए ऊपर से गुजरे 25 हजार वोल्टेज तार की जद में आकर वो आग का गोला बन गया और धड़ाम से नीचे आ गिरा। जिसके बाद उसे सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर के वार्ड 13 निवासी पुनीत राय 16 पुत्र हरेश्वर राय अपने दोस्तों संग तफरीह करने सैदपुर भितरी रेलवे स्टेशन पर गया था। वहां वह स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर खड़ी एक मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। इसके बाद कुछ रोमांचक करने के चक्कर में वो फिल्मी स्टाइल में ट्रेन की एक बोगी से दूसरे बोगी पर छलांग लगाने लगा। इस बीच असावधानी के चलते ऊपर से गुजरे 25 हजार वोल्टेज के तार से वो छू गया। तार से छूते ही वो तेज आवाज के साथ आग का गोला बनकर धड़ाम से नीचे आ गिरा। घटना के बाद स्टेशनकर्मियों ने एम्बुलेंस से उसे सीएचसी भेजा, जहां से रेफर कर दिया गया। इस बीच रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता की कुछ साल पूर्व हत्या कर दी गई थी। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। उनकी राखी की थाली सूनी होने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ था। बता दें कि स्टेशन पर रोजाना कस्बे के दर्जनों लड़के जाते हैं और खतरनाक ढंग से फोटोशूट कराते हैं। लेकिन कोई बोलने या रोकने वाला नहीं होता है। कईयों ने तो इसी शौक के चक्कर में लाखों के कैमरे तक खरीद लिए हैं। उनके अभिभावक भी बच्चों की फोटोशूट में रूचि जानकर उन्हें कुछ नहीं कहते हैं। जबकि कई बच्चे स्टेशन पर जाकर पटरियों पर बैठकर फोटो खिंचाते हैं तो कई प्लेटफार्म पर खतरनाक ढंग से लटककर। ऐसे ही स्टंट करने के चक्कर में एक किशोर ने अपनी जान तक गंवा दी है। इस घटना के बाद उन अभिभावकों में खौफ का माहौल है, जिनके बच्चे फोटोशूट कराने के लिए कहीं भी निकल जाते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< झपकी आने से पिकअप ने घर के बाहर सो रहे आधा दर्जन को रौंदा, महिला की मौत, सब्जी बेचकर बेटे को बनाया था एमबीबीएस डॉक्टर
अचानक सामने गाड़ी देख ट्रांसपोर्ट वाहन दूसरे वाहन में घुसी, उड़े परखच्चे >>