कानून व शांति व्यवस्था के लिए कोतवाली में हुआ बलवा ड्रिल, कोतवाल ने कराया अभ्यास





सैदपुर। कानपुर में हुई हिंसक घटनाओं के बाद सैदपुर क्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली में बलवा नियंत्रण यानी बलवा मॉकड्रिल कराया गया। अभ्यास से पूर्व कोतवाली निरीक्षक तेजबहादुर सिंह ने मौजूद फोर्स को एंटी राइट ड्रिल के संबंध में बताकर प्रयोग किए जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी। बताया कि बलवाइयों को तितर-बितर करने के लिए एंटी राइट ड्रिल का प्रयोग किया जाता है। ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। बताया कि छोटी सी घटना भी बड़ा रूप ले सकती है, इसके लिए तैयारियां बहुत महत्वपूर्ण हैं। ड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व उन्होंने उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 125वीं जयंती पर याद किए गए महान क्रांतिकारी बिस्मिल, क्रांतिकारी के कवि व साहित्यकार रूप की हुई चर्चा
शाखा बंद कर घर लौट रहे फिनो बैंक संचालक संग बदमाशों ने की लूट, मारपीट कर 5 हजार लूटे >>