सपा नेता से कहासुनी के बाद सैदपुर बीडीओ का हुआ स्थानांतरण, नए बीडीओ धर्मेंद्र मौर्य ने ग्रहण किया कार्यभार





सैदपुर। ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य का आखिरकार स्थानांतरण हो गया। वो काफी समय से सैदपुर के खंड विकास अधिकारी थे। उनका स्थानांतरण भांवरकोल ब्लॉक के लिए हुआ है। अब सैदपुर ब्लॉक के नए खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य होंगे। धर्मेंद्र मौर्य को भांवरकोल ब्लॉक से सैदपुर भेजा गया है। स्थानांतरण के बाद दिनेश मौर्य रवाना हो गए, वहीं उनकी जगह आये धर्मेंद्र मौर्य ने कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत खण्ड विकास अधिकारी धर्मेंद्र मौर्य ने ब्लॉक कर्मियों संग पहली बैठक भी कर ली और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया। बता दें कि पूर्व बीडीओ दिनेश मौर्य की सपा के एक स्थानीय नेता से कुछ कहासुनी हो गयी थी, जिसके बाद से ही उनका जाना तय माना जा रहा था। इस दौरान कार्यभार ग्रहण करने के पहले ही दिन बीडीओ से आगामी मॉनसून की तैयारियों को लेकर बातचीत की गई। नवागत बीडीओ ने कहा कि गांवों में बारिश के दौरान होने वाली साफ सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बताया कि सभी गांवों में सफाईकर्मी ससमय उपलब्ध रहेंगे और सफाई के साथ दवाओं का छिड़काव करेंगे। सफाईकर्मियों के गांव में न पहुंचने की शिकायत पर कहा कि डीएम ने इन शिकायतों को लेकर एक नई व्यवस्था की है। जिसके अनुपालन में अब हर एक कर्मचारी की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से लग रही है। कहा कि हर गांव में मशीन दुरूस्त है लेकिन कुछ गांवों में मशीन खराब है। उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : बारात में नाचने के दौरान हत्या करने वाला बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, गया जेल
दो बाइकों की टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर >>