दो बाइकों की टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल, ट्रॉमा सेंटर रेफर


सैदपुर। थानाक्षेत्र के गैबीपुर गांव में दो बाइकों की टक्कर में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। गैबीपुर गांव निवासी अश्वनी कुशवाहा 20 पुत्र अशोक कुशवाहा बाइक से जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी। घटना में उसके दोनों हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जिसके बाद उसे सीएचसी से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज