करंडा : बारात में नाचने के दौरान हत्या करने वाला बदमाश अवैध तमंचे संग गिरफ्तार, गया जेल





करंडा। स्थानीय पुलिस ने एक माह पूर्व बारात में नाचने को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने वाले एक बदमाश को अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। करंडा थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह बीती रात सूचना के आधार पर एसआई सत्यप्रकाश सिंह, कां. अंकित कुमार व उदय गुप्ता संग बड़हरिया के काली माता मंदिर के पास पहुंचे और वहां घेरेबंदी की। इस बीच वहां से गुजरे एक युवक को रोका। उक्त युवक विक्की यादव उर्फ शैलेंद्र पुत्र स्व. सुरेंद्र यादव निवासी सराय मोहम्मदपुर था और वो हत्या में वांछित था। तलाशी में उसके पास से अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद हुआ। जिसके बाद थाने लाकर अगले दिन उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि एक माह पूर्व आरोपी ने बारात में नाचने के दौरान एक की हत्या कर दी थी और तभी से फरार चल रहा था। उस पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सभासद के आवास पर बनाए गए पात्रों के गोल्डन कार्ड, हर लाभार्थी को लाभ देने की है शासन की मंशा
सपा नेता से कहासुनी के बाद सैदपुर बीडीओ का हुआ स्थानांतरण, नए बीडीओ धर्मेंद्र मौर्य ने ग्रहण किया कार्यभार >>