सभासद के आवास पर बनाए गए पात्रों के गोल्डन कार्ड, हर लाभार्थी को लाभ देने की है शासन की मंशा


सैदपुर। शासन की मंशा के अनुरूप आयुष्मान योजना के उन छूटे हुए पात्रों के गोल्डेन कार्ड बनाए जा रहे हैं, जो अब तक कार्ड नहीं बनवा सके हैं। इसी क्रम में रविवार को नगर पंचायत कार्यालय में शिविर लगाने के बाद सोमवार को नगर के वार्ड 4 के सभासद चंदन कुमार के आवास पर शिविर लगाया गया। इस दौरान सीएचसी कर्मी अजीत यादव आवास पर पहुंचे और कुल 113 लोगों के गोल्डेन कार्ड बनाकर उन्हें योजना से आच्छादित किया। सभासद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजना में पात्र शामिल हैं तो वो इसका लाभ भी उठाएं।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज