वृद्ध दादा का हत्यारोपी पोता गिरफ्तार, नशे का कारोबार करने वाला शातिर धराया, दोनों गए जेल


खानपुर। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रमगढ़वा में 3 दिनों पूर्व वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा नामजद हुआ चौथा हत्यारोपी मृतक का पोता राहुल भी गिरफ्तार हो गया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। आरोपी पोता भागने की फिराक में बिहारीगंज डगरा स्टैंड के पास खड़ा बस का इंतजार कर रहा था। मठसौना हरिहरपुर निवासी कथरू यादव की दो दिनों पूर्व उनके सगे व बड़े भाई स्व. पथरू यादव के पुत्र बृजेश यादव, राजेश यादव व जयराम यादव ने अपने पुत्र राहुल यादव संग खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के दौरान वो अपने खेत से हरा चारा लेकर आ रहे थे। इस मामले सगे भाई बृजेश, राजेश व जयराम समेत उसका पुत्र राहुल यादव वांछित थे। इस बीच सूचना के आधार पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने चौथे आरोपी राहुल यादव पुत्र जयराम को भी बिहारीगंज डगरा से गिरफ्तार कर लिया। टीम में एसओ के अलावा कां. रविशंकर चौधरी, शुभम, रिंकू आदि रहे।
इसके अलावा खानपुर पुलिस ने क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को भी नशीले पाउडर संग गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
सिधौना चौकी इंचार्ज सुनील तिवारी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बहदगांव बहदियां स्थित प्राथमिक स्कूल के पास पहुंचे। वहां पुलिस को देख एक संदिग्ध भागने लगा। जिसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसकी जेब से 20 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। उसने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र रामाश्रय राम निवासी बहदियां बताया। उसे जेल भेज दिया गया।