पट्टीदारी के आम का हो रहा था बंटवारा, नाराज हुई महिलाएं आपस में भिड़ीं, पथराव में एक की हालत गंभीर





जखनियां। थानाक्षेत्र के साहापुर सोमरराय गांव में आम तोड़ने के बाद दो पट्टीदारी की महिलाएं आम के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गईं। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। पत्थर लगने से एक पक्ष की सुनीता देवी पत्नी हरेंद्र राम के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसआई रामाश्रय यादव ने बताया कि शनिवार को दोनों पट्टीदारों में विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष से घायल सुनीता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया कि दूसरे पक्ष की कुसुम देवी पत्नी महेंद्र भी रविवार की सुबह तहरीर लेकर थाने पहुंची है। जिसकी जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< व्यापार प्रकोष्ठ ने केक काटकर मनाया मुख्यमंत्री योगी का जन्मदिन, पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
संगठन के संस्थापक योगी के जन्मदिन पर हिंयुवा ने कराया हवन, पौधरोपण के बाद बांटी मिठाइयां >>