गर्भवती पत्नी का आया था अल्ट्रासाउंड कराने, दबे पांव आ गई मौत, दुनिया में आने से पहले ही सिर से उठ गया पिता का साया
सैदपुर। थानाक्षेत्र के नगर स्थित ग्रामीण बैंक के सामने अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि मौत बाइक चलाते समय अचेत होकर गिरने से भी हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चंदौली के मारूफपुर नैढ़ी निवासी 27 वर्षीय जियाउद्दीन पुत्र निसार की पत्नी नेहा परवीन गर्भवती है और उनका 3 साल का बेटा जिशान भी है। जियाउद्दीन बाइक से अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने सैदपुर आया था। उसे सैदपुर में छोड़कर वो पीछे ऑटो से आ रही अपनी मां नसरीन को लेने नई सड़क तिराहे पर जा रहा था। इस बीच ग्रामीण बैंक के सामने वो गिरा पड़ा मिला। आशंका थी कि किसी वाहन ने टक्कर मार दी होगी। इसके अलावा धूप या अन्य किसी वजह से अचेत होकर गिरने व सिर में चोट लगने की बात कही जा रही थी। क्योंकि उसे किसी ने गिरते हुए नहीं देखा। कुछ देर बाद सामने के दुकानदारों ने उसे देखा तो एक ट्राली से उसे सीएचसी भेजा। सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से वो अचेत हो गया था। जिसके बाद उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सभी में कोहराम मच गया। मृतक 6 भाइयों में चौथे नम्बर पर था और पावरोटी बेचकर परिवार चलाता था। उसका 3 साल का बेटा जिशान पिता के शव को एकटक देख रहा था। उसे पता भी नहीं था कि उसका पिता अब इस दुनिया में नहीं है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसके अलावा कोतवाल तेजबहादुर सिंह घटना का कारण पता करने के लिए मौके पर लगे दुकानों में सीसीटीवी फुटेज जांच रहे हैं। बताया कि वो किस वजह से गिरा, इसका पता नहीं चल पाया है। उसके शरीर कोई चोट नहीं थी, सिर्फ सिर के पीछे चोट था।