एक माह तक चला ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान, मोहम्मदाबाद ने मारी बाजी
ग़ाज़ीपुर। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान 1 से 31 मई तक शासन द्वारा चलाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसमें गर्भवती और धात्री महिलाओं की जांच के साथ ही उनके भोजन संबंधित सलाह, आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम आदि दिया जाना था। एक महीना कार्यक्रम चलने के बाद मोहम्मदाबाद ब्लाक अपने लक्ष्य का 92.45 फीसदी पूरा कर पूरे जनपद में प्रथम आया है। वहीं दूसरे स्थान पर बिरनो और तीसरे स्थान पर सैदपुर ब्लॉक रहा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि अभियान एक माह तक चला, जिसमें क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम व सीएचओ शामिल रहीं। क्षेत्र की गर्भवती व धात्री महिलाओं को मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन संबंधित सलाह के साथ सूक्ष्म पोषक तत्व, फोलिक एसिड, आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी गईं। ताकि इन तत्वों की कमी से होने वाली बीमारियों से मां व शिशु को बचाया जा सके। बताया कि विभाग द्वारा चले इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सीएचओ के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी विशेष योगदान रहा। बताया कि इस महीने में 4244 गर्भवती और 3689 धात्री महिलाओं की जांच एवं अन्य सामग्री दी गई। बिरनो में 5155, सैदपुर में 7889, बाराचंवर में 6248, जखनियां में 6729, करण्डा में 4117, मनिहारी में 2445, देवकली में 6914, सुभाकरपुर में 6377, कासिमाबाद में 7932, मरदह में 5707, गोड़उर में 5868, रेवतीपुर में 5141, जमानियां में 9024 व भदौरा में 7227 की जांच कर उनमें आयरन की गोली व अन्य दवाएं वितरित की गईं।