भतीजों व पोते का खूनी खेल, जान की भीख मांगता रहा दादा, नहीं पसीजे हत्यारे, खेत में दौड़ा-दौड़ाकर अपने ही दादा की नृशंसता से कर दी हत्या





खानपुर। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव के मठसौना में खूनी भतीजों व पोते ने अपने ही दादा को मामूली सी बात पर खेत में दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर नृशंसता से हत्या कर दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी बलराम भी पहुंचे और मुआयना किया। इस मामले में 4 के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। गांव निवासी कथरू यादव 75 का उनके सगे बड़े भाई स्व. पथरू यादव के पुत्रों से विवाद था। कथरू ने अपने छत पर लगी पाइप का मुंह भाई पथरू के खेत में खोल दिया था। जिसे लेकर पथरू के पुत्र अपने चाचा से विवाद करते थे। इस बीच उनके बीच पंचायत भी हो गया था। लेकिन भतीजे संतुष्ट नहीं हुए। इस बीच गुरूवार की सुबह कथरू अपने खेत से पशुओं के लिए हरा चारा लेकर आ रहे थे। इस बीच साजिश के तहत पथरू के भतीजे बृजेश यादव, राजेश यादव व जयराम लाठी डंडा लेकर पहुंचे। उनके साथ जयराम का पुत्र राहुल भी था। इसके बाद उन्होंने लाठी डंडों से कथरू को पीटना शुरू कर दिया। कथरू खेत में भाग रहे थे और जान की भीख मांग रहे थे, लेकिन दरिंदों का दिल नहीं पसीजा। उनकी दबंगई इस कदर थी कि वो वृद्ध को दौड़ाकर पीट रहे थे। जिसके बाद कथरू की खेत में ही मौत हो गई। इधर उन्हें बचाने पहुंचे उनके पुत्र वीरेंद्र व भांजे मिथिलेश को भी मारपीट कर घायल कर दिया। महिलाओं को भी पीटा और फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इधर एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी आदि पहुंचे। इसके बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इधर शाम होते होते गांव में ही छिपे दो हत्यारोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शेष दो की तलाश जारी है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन गुस्से में हत्यारोपियों के घर पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उपभोक्ता संरक्षण परिषद की हुई बैठक, जिलाध्यक्ष बने तेरसू यादव
एक माह तक चला ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान, मोहम्मदाबाद ने मारी बाजी >>