उपभोक्ता संरक्षण परिषद की हुई बैठक, जिलाध्यक्ष बने तेरसू यादव





देवकली। प्रांतीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक ब्लाक मुख्यालय के पास महिला महाविद्यालय पर हुई। जिसमें हिस्सा लेने के लिए परिषद की राष्ट्रीय सचिव चन्द्रा पवार व प्रदेश अध्यक्ष अमर्त्यसेन पहुंचे। कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने के लिए ही केन्द्र सरकार ने परिषद का गठन कर जागरुकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। ताकि उपभोक्ताओं को न्याय मिल सके। कहा कि खाद, बीज, इलेक्ट्रानिक सामान, वाहन आदि खरीदते समय पक्की रसीद अवश्य लें। गुणवत्ता न होने पर परिषद में शिकायत करें। आप को न्याय दिलाया जायेगा। इस दौरान बैठक में देवकली के महमूदपुर हथिनी निवासी तेरसू यादव को परिषद का जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुए जनपद में कार्यकारिणी का गठन करने का निर्देश दिया गया। जिलाध्यक्ष तेरसू यादव ने कहा कि पूरे जनपद में संगठन का शीघ्र विस्तार किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम, केपी गुप्ता, गुरुप्रसाद गुप्ता, सूर्यदेव राय, अंगद दूबे, कमलेश पाण्डेय, अखिलेश कुशवाहा, आशुतोष पाण्डेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आशा कार्यकत्रियों को सरकार ने कहा - ‘आयुष्मान’ भवः, मिल गई बड़ी सहूलियत
भतीजों व पोते का खूनी खेल, जान की भीख मांगता रहा दादा, नहीं पसीजे हत्यारे, खेत में दौड़ा-दौड़ाकर अपने ही दादा की नृशंसता से कर दी हत्या >>