पूरे प्रदेश में सड़क किनारों से हट रहे अतिक्रमण लेकिन नंदगंज में नहीं टूटी प्रशासन की नींद, 16 फीट की जगह सिर्फ 8-9 फीट बची है सड़क





नंदगंज। यूपी में योगी सरकार के आदेश के बाद सड़कों की पटरियों एवं सरकारी जमीनों पर किये गये अतिक्रमण को जोर शोर से हटाया जा रहा है। लेकिन नंदगंज बाजार का अब तक नंबर ही नहीं आ सका है। यहां पुलिस पूरी तरह से सुस्त है। जबकि यहाँ पर मुख्य मार्ग, चोचकपुर मोड़, शादियाबाद तिराहा पर दुकानदारों तथा ठेले वालों द्वारा आधी सड़क तक कब्जा करके सामान बेचा जा रहा है। 16 फीट चौड़ी सड़क सिकुड़कर महज 8 से 9 फीट की हो गयी है। एक गाड़ी आने के बाद दूसरी गाड़ी बहुत ही मुश्किल से निकल पा रही है। दुकानदारों तथा ठेले खोमचे वालों द्वारा पटरी व कुछ सड़क पर मिट्टी पाट देने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। यह सड़क पैदल चलने वाली वालों के लिये मुसीबत बन गयी है। टेम्पो वाले सड़क पर अवैध स्टैण्ड बनाकर सवारी भर तथा उतार रहे है, जिसके चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। पीड़ित आमजन इससे परेशान होकर प्रशासन का मुंह ताक रहा है कि आखिर अतिक्रमण हटाने में नंदगंज बाजार का नंबर कब आयेगा? स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौन साधे हुए है। नंदगंज बाजार के बाहर से गुजरे एनएच-31 से ही अब विशिष्ट लोग व जनप्रतिनिधि आने जाने लगे हैं, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन और भी उदासीन हो गया है। नंदगंज मुख्य बाजार में हर तिराहे-चौराहे पर अतिक्रमण के चलते जाम लगता रहता है। वहां अब पिकेट ड्यूटी भी नहीं लग रही है। क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान अतिक्रमण की ओर आकृष्ट कराया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन में चढ़ते समय युवक का फिसला पैर, मौत के बाद मचा कोहराम
तीन दिनों से जला ट्रांसफॉर्मर, भीषण गर्मी से बिलबिलाए लोग, पेयजल को भी मचा हाहाकार >>