नंदगंज की बिटिया ने बढ़ाया जनपद का मान, आईआईटी बॉम्बे जेम में हासिल की 148वीं रैंक, प्रदेश से चुने गए सिर्फ 4





नंदगंज। स्थानीय बाजार के प्रमुख व्यवसायी अनिल जायसवाल की पुत्री आस्था जायसवाल ने आईआईटी बाम्बे जेम की इंडिया लेवल प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम प्रयास में 148वीं रैंक प्राप्त करके प्रदेश के साथ गाजीपुर का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में यूपी से केवल चार छात्रों का चयन हुआ है। जिसमें आस्था सहित तीन महिलाएं व एक पुरूष प्रतिभागी शामिल है। आस्था को आईआईटी बाम्बे कॉलेज में आपरेशन रिसर्च ट्रेड में प्रवेश मिला है। यह उपलब्धि उसे प्रथम प्रयास में बिना किसी कोचिंग के प्राप्त हुई है। आस्था ने रेनबो माडर्न स्कूल से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद बीएचयू से बीएससी मैथ की पढ़ाई की। कोरोना काल में अपने घर पर रहकर आईआईटी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। यह प्रतियोगी परीक्षा बीते 13 फरवरी को सम्पन्न हुई थी। आस्था ने इस सफलता का श्रेय स्वयं के परिश्रम तथा माता पिता के साथ गुरुओं को दिया है। पिता अनिल जासवाल जुगनू व्यवसायी हैं जबकि माता गृहणी है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसीएमओ ने खुद चलाई नई एंबुलेंस, परखी एंबुलेंस सेवा की क्षमता
लापता बहनों का तीन दिनों बाद भी पता न चलने से परिजन हलकान, लड़की पर जताया सन्देह >>