गाजीपुर के खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग में 4 स्वर्ण सहित जिले के दिलाए कुल 5 पदक


दिलदारनगर। जिले के किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण सहित कुल 5 पदक जीत कर प्रदेश स्तर पर गाजीपुर का नाम एक बार पुनः रोशन किया है। बता दें कि गाजीपुर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रॉयल के माध्यम से जिले के 5 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया था। जिसके बाद बीते 13 से 15 मई तक लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में खेलते हुए किकलाइट इवेंट के 30 किग्रा भार वर्ग में मुहम्मद इरफान खान ने स्वर्ण पदक जीता। इसी क्रम में दिलनवाज खान ने 33 किग्रा में स्वर्ण पदक, 42 किग्रा में मुहम्मद हसन खान ने स्वर्ण पदक और नीरज सैनी ने 45 किग्रा में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। मुहम्मद अफजाल खान 60 किग्रा भार वर्ग में फाइनल तक सफर पूरा किया और रजत पदक हासिल कर जिले के लिए पांचवा पदक जीता। जीत की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जनपद वापसी पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया और माला फूल पहनाकर मुंह मीठा कराया। गाजीपुर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव जयहिंद यादव ने बताया कि उक्त सफलता का पूरा श्रेय खि़लाड़ियों के कोच मुहम्मद अजहर खान को जाता है। कोषाध्यक्ष मुनीब सिंह यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिले के दिलदारनगर के राष्ट्रीय खिलाड़ी व ऑफिशियल सद्दाम खान को प्रदेश के निर्णायक पैनल में शामिल किया था, जो हमारे एसोसिएशन के लिए गर्व की बात है। सम्मानित करने वालों में भक्सी ग्राम प्रधान राहुल सिंह यादव, पूर्व प्रधान आजाद खान, शमशाद खान, सरताज खान, भूतपूर्व सैनिक हसनैन खान, सुनील यादव, राशिद खान, मनोज यादव, अमजद खान, अनिल कुशवाहा आदि रहे।
