बढ़ई की बेटी ने भाला फेंककर गाजीपुर को स्टेट चैंपियनशिप में दिलाया कांस्य, बढ़ाया जनपद का मान


देवकली। कानपुर में आयोजित 55वें राज्य वार्षिक अंडर-20 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गाजीपुर की खिलाड़ी ने भाला फेंककर जिले का मान बढ़ाया है। उन्हें कांस्य पदक मिला। बढ़ई का काम करने वाले जखनियां के गौरा खास निवासी सरखू राम बेहद मुफलिसी का जीवन जीते हैं। उनकी बेटी रीना भारती ने ने आज प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाला फेंककर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद न तो कभी रीना ने हार मानी, और न ही उनके बढ़ई का काम करने वाले गरीब पिता ने। वो बेटी की इच्छाओं का सम्मान करते हुए उसे खेलने के लिए प्रेरित करते रहे। जिसका परिणाम आज सभी अपनी आंखों से देख रहे हैं। कांस्य पदक जीतने वाली रीना समेत पिछले कुछ वर्षों में जिले की महिला एथलीटों ने पुरुषों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रूद्रपाल यादव अपनी टीम के साथ कोच की भूमिका में मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ तथा उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ताकि खिलाड़ियों को और बेहतर बनाया जा सके। उनके अलावा टीम मैनेजर संदीप वर्मा भी मौजूद थे। इस पदक पर गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव, प्रमिला यादव, आनंद यादव, कन्हैया यादव, शिवकुमार, राजेश यादव, डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ उमेश, रूपनारायण, दीनानाथ, नागेंद्र आदि ने रीना को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।