खेल के मैदान, खलिहान व पौधरोपण की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चला सरकारी बुलडोजर, मचा हड़कंप



खानपुर। थानाक्षेत्र के महमूदपुर गांव में ग्रामीणों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बुलडोजर चलवाकर उखड़वाया। जिसके बाद गांव में अतिक्रमणकर्ताओं में हड़कंप मच गया। शनिवार को थाना दिवस पर मिली शिकायत के बाद विस कलां गांव में खलिहान, फुलवारी और पौधरोपण के लिए सुरक्षित गाटा संख्या 49, 50 और 51 की जमीन पर कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा कर उस पर मड़ई, उपला बनाने और पशुगाह आदि बना दिया गया था। वहीं महमूद गांव में गाटा संख्या 160, 161 और 162 के खेल के मैदान, पौधरोपण आदि के लिए सुरक्षित जमीन पर भी कब्जा था। साथ ही सार्वजनिक रास्ते पर पशुओं का नाद रखकर आवागमन भी रोक दिया गया था। इस बात की शिकायत थाना दिवस पर आने के बाद तहसीलदार नीलम उपाध्याय व कानूनगो राजेश कुमार ने बुलडोजर से सभी अवैध निर्माण और अतिक्रमण के सामानों को उखाड़ कर फिंकवा दिया।
