102 एंबुलेंस में ईएमटी ने कराया सुरक्षित प्रसव, मां-नवजात को ले गए अस्पताल



ग़ाज़ीपुर। 108 एंबुलेंस के साथ ही 102 एंबुलेंस भी लगातार अपनी सेवा के माध्यम से लोगों को जीवन दान देने का काम कर रही है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब सैदपुर ब्लाक के तेतारपुर गांव से 102 एंबुलेंस के लिए कॉल कर बताया गया कि गर्भवती को प्रसव पीड़ा है। उसे पास के स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना है। जिसकी जानकारी होते ही पायलट और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जब गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलने लगे लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। 102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि तेतारपुर ग्राम सभा की आशा कार्यकर्ता के द्वारा फोन किया गया। गर्भवती की प्रसव के बारे में बताया गया, जिसकी जानकारी पर तत्काल पायलट कन्हैया लाल और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन संदीप कुमार आर्य बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। मरीज को लेकर पास के स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलने लगे लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ जाने के कारण इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन और आशा कार्यकर्ता के साथ ही घर की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराया गया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा को स्वस्थ बताया।