कृष्ण सुदामा संस्थान में 287 छात्रों को मिला स्मार्टफोन, डॉ. विजय यादव ने वितरण कर योजना के गिनाए लाभ



चौबेपुर। क्षेत्र के भन्दहा कला कैथी स्थित कृष्ण सुदामा संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत छात्रों में स्मार्टफोन का वितरण किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष और कृष्ण सुदामा संस्थान के चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने बीए तृतीय वर्ष के 287 छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण किया गया। कहा कि तकनीकी क्षेत्र से शिक्षा को जोड़ने व छात्र-छात्राओं को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इसके पश्चात प्राचार्य बीडी यादव ने माल्यार्पण व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अशोक यादव, शैलेन्द्र यादव, शिवकुमार, श्रवण यादव, रंजना, सुनीता, उषा यादव, सन्तोष पाण्डेय, प्रदीप, विश्वजीत यादव आदि रहे।