मंदिर में मृत मिले 16 सालों से मंदिर के पुजारी, समाजसेवियों ने कराया अंतिम संस्कार


सैदपुर। क्षेत्र के हसनपुर डगरा स्थित मंदिर पर 16 सालों से पुजारी रहे वृद्ध का शनिवार की सुबह शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे समाजसेवियों ने उनके शव का अंतिम संस्कार किया। 16 वर्ष पूर्व एक अज्ञात व्यक्ति आए और तभी से मंदिर पर रहते थे और वहां पूजा पाठ करने लगे। उनका नाम व पता किसी को नहीं पता था, ऐसे में सभी उन्हें संत जी कहते थे। शनिवार की सुबह मंदिर पर जब ग्रामीण पहुंचे तो वहां वो मृत पाए गए। जिसके बाद वहां भीड़ लग गई। सूचना के बाद युवा शक्ति संघ के सदस्य अभिषेक साहा, अंबरीष, नितेश बंदे, ग्राम प्रधान आदि ने चंदा जुटाया और हिंदू रीति रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार जौहरगंज घाट पर किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज