सैदपुर : समाधान दिवस में धमके पुलिस अधीक्षक ने खुद सुनी फरियाद, 24 में से 5 निस्तारित





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान समाधान दिवस में लंबे अरसे के बाद खुद पुलिस अधीक्षक धमके। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह सुबह कोतवाली पहुंचे और तहसीलदार नीलम उपाध्याय के साथ खुद फरियादियों की फरियाद सुनी। समाधान दिवस में कुल 24 मामले आये। जिसमें से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। उन्होंने मातहतों से भी बातचीत कर निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने यूनियन बैंक में हुई करोड़ों की चोरी के मामले में आवश्यक दिशा निर्देश देने के लिए टीम संग बन्द कमरे में बैठक की। इस मौके पर कोतवाल तेजबहादुर सिंह, नगर पंचायत के ईओ आशुतोष त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह, एसआई हैदर अली, लक्ष्मण प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कृष्ण सुदामा संस्थान में 287 छात्रों को मिला स्मार्टफोन, डॉ. विजय यादव ने वितरण कर योजना के गिनाए लाभ
सिद्धपीठ भुड़कुड़ा के 10वें महंथ की धूमधाम से मनी 14वीं पुण्यतिथि, शिष्यों ने किया पूजन अर्चन >>