आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई ब्लॉकों में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 5782 लोगों ने उठाया लाभ





गोरखपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भटहट, सहजनवां और ब्रम्हपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 5782 लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सेवाएं दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ नंद कुमार, डॉ एएन प्रसाद, डॉ वीपी पांडेय और डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय ने मेले का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया। भटहट पीएचसी से संबंधित मेले का शुभारम्भ विधायक महेंद्र पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र बहादुर और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने किया। अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया और एचईओ कमलेश्वर सिंह की देखरेख में 2984 लोगों को सेवाएं दी गयीं। सहजनवां मेले का शुभारंभ विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया और वहां के अधीक्षक डॉ सतीश सिंह की देखरेख में कुल 1560 लोगों को सेवा मिली। ब्रम्हपुर में ब्लाक प्रमुख सुनीता यादव ने मेले का उद्घाटन किया जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ईश्वर लाल की देखरेख में कुल 1238 लोगों को सेवा मिली। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध है। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल रही हैं। सीएमओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। बताया कि 20 अप्रैल को कैंपियरगंज, बांसगांव व गगहा में, 21 को पिपराईच, बेलघाट व पाली में, 22 को खोराबार, डेरवा व पिपरौली में तथा 23 अप्रैल को गोला, उरूवा व खजनी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन होगा। जहां स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त खाद्य, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष, शिक्षा, सूचना एवं प्रसार, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग विभाग और आयुष्मान भारत योजना के स्टाल लगाए जा रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 108 एंबुलेंस के ईएमटी ने चलते एंबुलेंस में किया घायल का उपचार, सुरक्षित पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर
खेत में लहसुन तोड़ रही मासूम को सांप ने डंसा, मौत से सूनी हुई नन्हें भाई की राखी की कलाई >>