108 एंबुलेंस के ईएमटी ने चलते एंबुलेंस में किया घायल का उपचार, सुरक्षित पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर


सैदपुर। 108 एंबुलेंस लगातार लोगों को जीवनदान देने का काम कर रही है। सोमवार की देर रात सैदपुर के नैसारा गांव के पास मैजिक से एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। जिसे आसपास के लोगों ने उसे सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ने पर उसे 108 एंबुलेंस से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसे बेहद रक्त स्त्राव होने लगा। जिसके बाद एंबुलेंस में तैनात ईएमटी सोनू विश्वकर्मा ने 108 के लखनऊ सेंटर के चिकित्सक से वार्ता कर उनके परामर्श के बाद एंबुलेंस में ही उसका उपचार शुरू कर दिया और उसे सुरक्षित रूप से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाया। सैदपुर ब्लॉक के 108 एंबुलेंस के इंचार्ज मो. फरीद ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े 9 बजे नैसारा के पास अरुण कुमार पुत्र रविंद्र नाथ का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उन्हें लोगों ने सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर पायलट अभिषेक यादव महज 15 मिनट में एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे।