खेत में लहसुन तोड़ रही मासूम को सांप ने डंसा, मौत से सूनी हुई नन्हें भाई की राखी की कलाई


खानपुर। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर में खेत में लहसुन तोड़ रही मासूम की सर्पदंश के चलते मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गांव निवासी हरिलाल की 8 वर्षीय इकलौती पुत्री मोनी यादव अपने लहसुन के खेत से लहसुन तोड़ रही थी। लहसुन के खेत में नमी ज्यादा होती है, ऐसे में गर्मी के चलते उसमें मौजूद सांप पर पैर पड़ने से उसने मोनी को डंस लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर सैदपुर अस्पताल आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने रोते बिलखते उसका सैदपुर लगाकर जल प्रवाह कर दिया। मृतका मां-बाप की इकलौती बेटी थी। उसकी मौत के बाद उसके 5 साल के छोटे भाई अंशु की राखी की कलाई सूनी हो गई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज