पुलिस का गुडवर्क, 24 घंटों में किया चोरी का खुलासा, 7 शातिर चोर गिरफ्तार, 4 कुंतल सरिया बरामद





बहरियाबाद। स्थानीय पुलिस ने टड़वा भवानी मंदिर के पास आजमगढ़ सीमा पर स्थित बेसो नदी पर निर्माणाधीन पुल से बीते सोमवार को चोरों द्वारा चोरी किए गये चार क्विंटल सरिया को मय पिकअप बरामद करते हुए चोरी में शामिल सभी सात चोरों को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए चोरों ने अपना नाम विशाल राजभर पुत्र संतोष, विशाल राजभर पुत्र लालजी, राजन राजभर पुत्र दिनेश राजभर, अखिलेश राजभर पुत्र खखनू राजभर, गोरख राजभर पुत्र मारकंडेय राजभर निवासी दिलावल पट्टी थाना बिरनो व श्याम कुमार यादव पुत्र जोगेश्वर यादव निवासी काकरघाटी थाना दरभंगा बिहार बताया। जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों को हाजीपुर पुलिया के पास से चोरी के चार कुंतल सरिया व पिकअप संग गिरफ्तार किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, गर्भवतियों की गोदभराई व बच्चों का हुआ अन्नप्राशन
108 एंबुलेंस के ईएमटी ने चलते एंबुलेंस में किया घायल का उपचार, सुरक्षित पहुंचाया ट्रॉमा सेंटर >>