पत्नी ने पति को प्रेमिका संग पकड़ा, बीच बाजार चप्पलों से कर दी दोनों की धुनाई, चर्चाओं का बाजार गर्म





नंदगंज। स्थानीय बाजार में सोमवार की देर शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने अपने दवा व्यवसायी पति और उसकी प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़कर दोनों को बीच बाजार चप्पलों से धुनना शुरु कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने पति और प्रेमिका को किसी तरह से महिला के चंगुल से छुड़ाया। नंदगंज बाजार में क्षेत्र के एक व्यक्ति का मेडिकल स्टोर है। उस दुकान पर आते जाते एक युवती का संबंध उस दवा व्यवसायी से हो गया। महिला को अपने पति की हरकतों पर शक हो गया था, इसके चलते महिला ने पति को कई बात चेतावनी भी दी थी लेकिन पति के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। इसके बाद महिला ने अपने पति का पीछा करना शुरू कर दिया। सोमवार की शाम दुकान पर पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया और दोनों को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद पति द्वारा कुछ जवाब दिया गया तो वो आगबबूला हो गई और दोनों को बीच सड़क पर खींचकर उनकी चप्पलों से धुनाई करने लगी। हंगामा देख मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं प्रेमिका भीड़ का फायदा उठाकर मौके से खिसक गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पत्नी द्वारा पिट रहे पति को किसी तरह से बचाया और उसे समझा बुझा कर वापिस घर भेजा। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खरीद शुरू लेकिन केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, 2015 की बजाय इस उपाय से अधिक कीमत पर अपने गेहूं बेच रहे किसान
विश्व लिवर दिवस विशेष : शरीर का चेक पोस्ट होता है स्वस्थ लिवर, बचाने के लिए उठाएं ये कदम >>