बच्चों के स्कूल में नामांकन के लिए निकाली गई बाइक रैली, बना आकर्षण का केंद्र


नंदगंज। क्षेत्र के बूढ़नपुर स्थित एनपीआरसी द्वारा स्कूल चलो सह नामांकन अभियान के तहत बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय रठौली से आरंभ हुई रैली सरायशरीफ, पठानपुर, शिकारपुर, धरीकलां, गोला, गोड़ाकलां, भिक्खेपुर होते हुए कम्पोजिट विद्यालय तारडीह पर जाकर समाप्त हुई। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अधिकाधिक नामांकन के लिए पूरे न्याय पंचायत में अनूठे बाइक रैली अभियान की सराहना की। इस मौके पर एआरपी धनंजय सिंह, भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष मनोज बिंद, समाजसेवी सत्यवान सिंह, राजेश्वर चौहान, अखिलेश मौर्या, पंकज कुमार आदि रहे। संचालन दिवाकर सिंह काकन ने किया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज