तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, कुछ ही देर में मुंबई जाने वाला था पति





सादात। सादात थानाक्षेत्र के शादियाबाद-सैदपुर मार्ग पर शिशुआपार के पास शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की जद में आकर बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस कब्जे में लेकर दोनों के शव थाने लाई। घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सवास निवासी मृतक की मां सुखिया देवी से मिली तहरीर के आधार पर मौके से ट्रक को कब्जे में लेते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षेत्र के ग्राम सवास निवासी स्व. बचनू गोंड़ का पुत्र सुनील गोंड 32 अपनी पत्नी सुनीता 30 को बाइक से लेकर दोपहर में सादात आ रहा था। इस बीच ग्राम शिशुआपार के पास सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से दोनों बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़े। सिर में गम्भीर चोट लगने और अधिक खून बहने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर चालक के झटके से ब्रेक लेने के कारण ट्रक का अगला हिस्सा सड़क से उतरकर पूरब तरफ गड्ढे में चला गया। चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। सूचना पर उप निरीक्षक महेन्द्र यादव, उप निरीक्षक राजेश गिरी हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों के शव को सड़क किनारे कराते हुए गाड़ी बुलवाकर थाने भिजवाया। हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए सवास निवासी परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची मृतक की माता सुखिया देवी सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक सुनील आज ही माहपुर नगवां निवासी अपने साढू विनोद गोंड के साथ मुम्बई जाने वाला था। उसे साथ लेकर जाने के लिए उसका साढू दोपहर में उसके घर पहुंचा, तो सुनील ने अपनी पत्नी को सादात से टिटनेस का इंजेक्शन लगवाकर आने के लिए बोला। वह अपने साढू की ही बाइक लेकर सादात आ रहा था तभी यह हादसा हुआ। एक साथ सड़क हादसे में पिता और माँ की मौत के चलते पुत्र सूरज 10, सनी 8 और शिवानी 5 अनाथ हो गए। इनके भरण पोषण को लेकर भी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आपात स्थिति में एम्बुलेंस में कराया गया महिला का सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
बाल श्रम को ले जाए जा रहे थे बच्चे, औड़िहार जीआरपी की सक्रियता ने परिजनों से दोबारा कराई मुलाकात >>