सांड के हमले में घायल किसान की मौत, होली पर हुआ था हादसा





नंदगंज। थानाक्षेत्र के धामूपुर गांव निवासी सरुप उर्फ लंबू (58) की सांड़ के हमले में मौत हो गई। बताया जाता है कि सरुप होली के दिन गेहूं बंटाई वाला खेत देखने चला गया। वहां खेत में एक सांड़ चर रहा था। हांकने पर उसने सरुप पर हमला कर दिया। सांड़ ने उसे सींग से उठा उठाकर जमीन पर पटक डाला। चीख-पुकार सुनकर आसपास के अन्य लोग दौड़े और सांड़ को खदेड़ा। गंभीर हालत में उसे लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। वहां से आराम न होने पर परिजन उसे रामा फ्रैक्चर्स एवं ट्रामा सेंटर चकियां चंदौली ले गए। सांड़ के हमले में गर्दन की हड्डी टूटने से सरुप के सभी अंग शिथिल हो गए। 10 अप्रैल को वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसे घर लाया गया। 14 अप्रैल को पुनः हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। इस खबर से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। मृतक के दोनों पुत्रों चंद्रमा, चंदन और तीनों पुत्रियों अंजनी, संजनी और सुनीला का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डब्बू पासी ने बताया कि सरुप और उसकी पत्नी गांव में रहते थे और खेतीबारी से ही उनका गुजर-बसर होता था। मृतक की पत्नी गीता ने इसकी तहरीर थाने में दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फाइनेंस पर लिया ट्रक और नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदलवाकर करने लगा हड़पने का उपाय, तीन पर मुकदमा दर्ज
सूबे के डिप्टी सीएम व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने लखनऊ में व्यापारी नेता उमाशंकर ओमर को किया सम्मानित >>