फाइनेंस पर लिया ट्रक और नंबर प्लेट व चेचिस नंबर बदलवाकर करने लगा हड़पने का उपाय, तीन पर मुकदमा दर्ज





नंदगंज। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी के सैदपुर शाखा प्रबंघक हरिओम पांडेय व अधिवक्ता नीतीश दुबे ने थाने में तहरीर दिया है कि उक्त शाखा से मृत्युंजय सिंह यादव निवासी बहेदियां खानपुर ने वित्तीय ऋण लेकर ट्रक खरीदा था। किंतु क़िस्त जमा करने में आनाकानी कर रहा था और ट्रक को अपने साथी नामवर सिंह यादव निवासी बहेरी थाना खानपुर को दे दिया था। नामवर ट्रक का चेचिस व गाड़ी नंबर बदल कर ट्रक को चलाता था। फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को सूचना मिली कि आपका ट्रक नंदगंज के दवोपुर हाइवे के समीप खड़ा है। कंपनी के लोगों ने ट्रक की जांच की तो पता चला कि ट्रक का चेचिस नंबर बदल दिया गया है, इसके अलावा नंबर प्लेट भी फर्जी है और कागजात कूटरचित है। इस ट्रक का संचालन बबलू यादव निवासी ककरहीं सैदपुर करता था। उक्त तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाने में मुकदमा 11 अप्रैल को दर्ज कर लिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। शीघ्रातिशीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा के अजाजजा मोर्चा ने बनाई बाबा साहेब की जयंती, पार्षद ने प्रतिमा सुंदरीकरण के लिए दिए 3 लाख
सांड के हमले में घायल किसान की मौत, होली पर हुआ था हादसा >>