बोरी के अभाव में ठप हुई गेहूं की खरीद
जखनियां। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कौला जखनियां में राजकीय गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। लेकिन केंद्र पर बोरी के अभाव में 3 दिनों से खरीद ठप हो गई है। गुरुवार को क्रय केंद्र पर सन्नाटा पसरा था। कोई किसान क्रय केंद्र पर गेहूं बिक्री करने के लिए नहीं पहुंचा। गोदाम पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि बोरी आने के बाद पंजीकृत किसानों की खरीद की जाएगी। एसएमवाई हेमंत सिंह ने बताया कि अब तक 7 किसानों से 450 कुंतल खरीद की गई है। अभी किसानों के गेहूं खेतों में पड़े हैं और कटाई न होने के चलते धीमी गति से आ रहे हैं। खरीद किये गए गेहूं का भुगतान खाते में तत्काल कर दिया जा रहा है।